भारत में नदियाँ भी हैं, पानी भी… फिर भी घर-घर में पानी की कमी क्यों?<br />इस छोटे से क्लासरूम की कहानी में एक बच्चा ऐसा सवाल पूछता है, जो हर भारतीय के दिल में कहीं न कहीं उठता है। टीचर उसे सरल भाषा में समझाते हैं कि ज़्यादातर मीठा पानी समुद्र में चला जाता है और अगर हम नदियों के पानी को कुओं के ज़रिए जमीन के अंदर भेजें, तो पूरा देश पानी से भर सकता है।<br /><br />इस वीडियो में जानिए भूजल पुनर्भरण प्रणाली (Aquifer Recharge System) कैसे काम करती है, ये अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और इज़राइल जैसे देशों में कैसे सफल रही है, और भारत में इसे बड़े स्तर पर अपनाने की क्यों ज़रूरत है।<br />एक छोटी-सी बातचीत कैसे बड़े बदलाव की शुरुआत बन सकती है—इस वीडियो में देखिए। <br /><br />Email:<br />caindia@hotmail.com<br />Cell:<br />+91 98100 46108<br /><br />To Order Your Copy: https://forms.gle/uyC5ZyaEhDhx179t8
